Harivansh Rai Bachchan Quotes :
Harivansh Rai Bachchan Quotes :
हारना तब आवश्यक हो जाता है , जब लड़ाई अपनों से हो। और जीतना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो।
मंज़िल मिले ये तो मुकदर की बात हैं , हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात हैं।
किसी ने बर्फ से पूछा कि , आप इतने ठंडे क्यों को! बर्फ ने कहा , "मेरा अत्तीत भी पानी , मेरा भविष्य भी पानी फिर मै गर्मी किस बात की रखु!"
Read this also.. thenali raman stories in hindi
गिरना भी अच्छा हैं दोस्तो , औकात का पता चलता हैं , बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तब अपनों का पता चलता हैं।
सिख रहा हु अब में भी इंसानो को पढ़ने का हुनर सुना हैं चहेरे पर किताबो से ज्यादा लिखा होता हैं।
रब ने नवाज़ा हमें ज़िंदगी देकर , हम शोहरत मांगते रह गए ; ज़िंदगी गुजारदी शोहरत के पीछे , फिर जीने की महोलत मांगते रह गए।
Read this also.. thenali raman stories in hindi
ये कफ़न , ये जनाजे , ये कब्र सिर्फ बाते हैं मेरे दोस्त वरना मर तो इंसान तभी जाता हैं जब याद करने वाला कोई न हो।
ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज निकला , जिन्दा थे तो तैरने न दिया और मर गए तो डूबने न दिया।
Labels: thenali raman stories in hindi
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home