अपमान का बदला – hindi story of tenali rama
अपमान का बदला – hindi story of tenali rama
तेनालीराम ने कहा तह था कि राजा कृष्णदेव राय बद्धिमानो व गुणवानो का आदर करते हैं। उसने सोचा, क्यों न उनके यह जाकर भाग्य आज़माया जाए। लेकिन बिना किसी सिफारिश के राजा के पास जाना टेढ़ी खीर थी। वह किसी ऐसे अवसर की तक में रहने लगा। जब उसकी भेट किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से हो सके।
इसी चीज तेनालीराम का विवाह दूर के नाते की एक लड़की मगम्मा से हो गया एक वर्ष बाद उसके घर बीटा हुआ। उन्ही दिनों राजा कृष्णदेव राय का राजगुरु मंगलगिरी नामक स्थान गया वहा जाकर रामलिंग ने उसकी बड़ी सेवा की और अपनी समस्या कह सुनाई।
राजगुरु बहुत चालक था उसने रामलिंग से खूब सेवा करवाई और लंबे-चौड़े वायदे करता रहा। रामलिंग अर्थात तेनालीराम ने उसकी बातो पर विश्वास क्र लिया और राजगुरु को प्रसन्न रखने के लिए दिन-रत एक कर दिया राजगुरु ऊपर से तो चिकनी-चुबड़ी बाते करता रहा,लेकिन मन-ही-मन तेनालीराम से जलने लगा।
Read more.. hindi story of tenali rama
उसने सोचा की इतना बुद्धिमान और विद्वान् व्यक्ति राजा के दरबार में आ गया तो उसकी अपनी किम्मत गिर जाएगी, पर जाते समय उसने वायदा किया -“जब मुझे मुझे लगा की अवसर उचित हैं, में राजा से तुम्हारा परिचय करवाने के लिए बुलवा दूंगा। ” तेनालीराम राजगुरु के बुलावे की उत्सुकता से प्रतीक्षा करने लगा, लेखिन बुलावा न आना था और न ही आया।
लोग’इससे हसकर पूछते, ‘क्यों भाई रामलिंग, जाने केलिए सामान बांध लिया ना ? कोई कहता, मैंने सुना है की तुम्हे विजयनगर जाने के लिए राजा ने विशेष दूत भेजा हैं। लेहिं उसका मन राजगुरु से उठता गया।तेनालीराम ने बहुत दिन एक इस आशा में प्रतीक्षा की कि राजगुरु उसे विजयनगर बुलवा लेगा। अंत में निराश होकर उसने फैसला किया कि वह स्वयं ही विजयनगर जाएगा। उसने आपना घर और घर का सारा सामान बेचकर यात्रा का सर्च जुटाया और माँ, पत्नी तथा बच्चे को लेकर विजयनगर के लिए खाना हो गया।
Read more.. hindi story of tenali rama
यात्रा में जहा रूकावट आती, तेनालीराम राजगुरु के नाम ले देता, कहा, में उनका शिष्य हु। उसने माँ से कहा ,”देखा “? जहा राजगुरु का नाम लिया गया, मुश्किल हल हो गई। व्यक्ति स्वयं चाहे जैसा भी हो , उसका नाम उचा हो तो सारी बढ़ाए अपने आप दूर होने लगती हैं। मुझे भी अपना नाम बदलना ही पड़ेगा।
Labels: hindi story of tenali rama
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home