How to create Facebook group for Business
How to create Facebook group for Business
नमस्कार दोस्तों! आप सभी का Inkhindii पर तहे दिलसे स्वागत है। कोरोना की महामारी के बिच आप सुरक्षित होंगे यह आशा करता हु। आज हम How to create Facebook group के बारे में जानेंगे।
फेसबुक आज तक का सबसे फेमस सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं जिसके उपयोगकर्ता लगभग २७ करोड़ जितने हैं, इस एप्लीकेशन को एक best social media app कहा जा सकता हैं जिसमे हम पिक्चर,वीडियो और कई सारे मीडिया को सेर कर सकते हैं उपरांत Marketplace का ऑप्शन भी अवेलेबल हैं।
एक आप्लिकेशन जो आपको पूरी दुनिया से जुड़े रख सकती हैं तो वो हैं, Facebook, Facebook Pages, Facebook Groups आज हम फेसबुक के सबसे अच्छे फीचर्स के बारे में जानेंगे, How to create faceboook group and facebook page वो भी कुछ ही समय में तो आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़े 👉 Horror stories in Hindi
What is Facebook Page?
Facebook page एक ऐसा फीचर हैं जिसमे कोई भी यूजर जुड़ सकता हैं, सभी लोग आपने इंस्ट्रेट के पेज में जुड़ कर मन पसंद चीजे सेर कर सकते हैं, आपको अच्छा लगे तो आप दुसरो को पोस्ट को लाइक और सेर भी कर सकते हैं।
What is Facebook Group?
एक से ज्यादा लोग एक हेतु से फेसबुक द्वारा एकत्रित होते हैं। सामान्य रीत से फेसबुक ग्रुप जनरल डिसकशन के लिए बनाया जाता हैं , जहा पर एक संगठन के लोग जमा हो कर माहिती सेर करते हैं। Facebook group से community की भी रचना कर सकते है।
Benefits of the Facebook Groups for Business
business group की वजह से कई लोग आपने क्षेत्र में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। चाहे तो पिछले साल के आलेख में देख सकते हैं की कितने लोग फेसबुक बिज़नेस ग्रुप से आगे बढे हैं। अभी के समय में भी लोग फेसबुक को frist priority मानते हैं। Facebook group के माध्यम से कस्टमर सेलर के साथ जुड़े रहते है और साथ अपने नए प्रोडक्ट कस्टमर के इंटरेस्ट को भी जान सकता है इसके जरिए कंपनी अपना सेल्स आसानी से बढ़ा सकती हैं ।
How to Create a Group on Facebook
अगर आपने फेसबुक ग्रुप बनाने का सोच ही लिया हैं तो ग्रुप के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
इस मार्गदर्शन में आप सभी को सभी स्टेप्स के साथ दिखाऊगा की How to create Facebook Groups, settings of Facebook groups and much more.
- पहले आपको आपना facebook account log in करना होगा, उसके बाद आपको राइट साइड कार्नर पर एक “+”(Plus) बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Group का ऑप्शन दिखाई देगा। Group ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं ।
उसके बाद आपको आपके ग्रुप का नाम रखने के लिए पूछा जाएगा, आप अपनी मर्जी से रख सकते हो। दूसरे ऑप्शन पर Privacy को सेलेक्ट कीजिए।
i) Public – आपका ग्रुप public होने का मतलब आपकी सभी एक्टिविटी सभी उपयोगकर्ता देख सकते हैं।
ii) Private – आप जिस जिस को अल्लोव करेंगे वही लोग आपकी पोस्ट को देख सकेंगे ।
iii) Hidden – आपकी पोस्ट और एक्टिविटी किसी को दिखाई नहीं देगी, आप जिसको अल्लोव करेंगे सिर्फ वही उपयोगकर्ता देख पाएगा। Invite करने के लिए निचे ही एक ऑप्शन “Friends Invite” मिल जाएगा उसके द्वारा आप जिसे invite करना चाहे उसे invite कर सकते हो । लेकिन में मेरी सलाह यही है कीआप फ़िलहाल इसे रहने दे.
आपको कुछ आवआव्यश्यक settings करने होंगे :
१). Add a group description:-
आपने ग्रुप मेंबर को आपना इंट्रोडक्शन बता सकते हो।
ii) Upload a group cover image:-
इस ऑप्शन के जरिए आप आपना कवर इमेज रख सकते हैं।
आपका Facebook Group पूरी तरह से तैयार हैं।
मेरा नाम निश्चय है। में इसी तरह के सोशल मीडिया से संबंधित, हिंदी कहानिया आर्टिकल पोस्ट करता हु। यह आर्टिकल “How to create Facebook group for business” के पर था। अगर आपको अच्छा लगा हो तो दूसरे लोगो के साथ सेर जरूर करे।
Note: इस आर्टिकल में उपयोग की गई सभी photos “adespresso.com” से ली गई है।
धन्यवाद।💓
Labels: facebook
1 Comments:
Hi,
Sir you need to convert your website on wordpress. I have seen your post.
do contact me without hasitation i will manage all of the work according to your requirement.
My contact details are as below
(amailtoshaheer@gmail.com)
Or my wattsapp num (+92 322-531-4919)
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home