facebook marketplace india
नमस्कार दोस्तों! आप सब का inkhindii पर स्वागत है। आशा है की आप सब इस कोरोना की परिस्थिति में ठीक और सुरक्षित होंगे। आज हम facebook marketplace india और Advantages and disadvantages of Marketplace जैसे टॉपिक पर बात करने वाले है।
facebook marketplace india:
2007 में, फेसबुक ने "फेसबुक मार्केटप्लेस" नामक सोसियल सर्विस शुरू की थी, Marketplace एक ऐसी सुविधा हैं, जहा पर उपयोगकर्ता दूसरे लोगो को या अपने फॉलोवर को सामान बेच और खरीद सकता हैं। मल्टीचैनल ईकॉमर्स का एक प्राथमिक प्रकार Marketplace है और Production प्रॉसेस को व्यवस्थित करने का एक तरीका है।
फेसबुक मार्केटप्लेस को एक डिजिटल बाजार कहा जा सकता हैं। एक ऐसा प्लेटफार्म जो आपके प्रोडक्ट को २७ करोड़ लोगो तक पहुंचा सकता हैं। जहां फेसबुक उपयोगकर्ता आपना सामान अन्य लोगों बेचने और दूसरा सामान खरीदने और व्यापार करने की सुविधा प्रदान करता हैं। सभी वस्तुओ का आदान-प्रदान एप्लीकेशन के बाहर होते हैं, और किसी भी आदान-प्रदान में फेसबुक जिन्मेदार नहीं हैं। Marketplace on facebook आप कैसे उपयोग कर सकते हैं चलिए जानते हैं। किसी भी वस्तु खरीदने के लिए आप सर्च कर सकते हो, लगभग सभी वस्तुए आसानी से मिल जाएगी। facebook marketplace india कैसे करे वो जानने के लिए यह पोस्ट आखिर तक पढ़े।
How to create marketplace post?
१). फेसबुक ओपन करे उसके बाद मार्केटप्लेस ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए , सेलेक्ट करने के बाद केटेगरी सेलेक्ट कीजिए की आप क्या सेल करना चाहते हैं।
- इसे जरूर पढ़े 👉 फेसबुक पर Account कैसे बनाए ?
३). आपको अलग अलग केटेगरी दिखाई जाएगी, आप उसमे से अपनी केटेगरी सेलेक्ट कर लीजिए।
४). अपने प्रोडक्ट की सभी डिटेल्स लिखिए।
५). फेसबुक मार्केटप्लेस के लिए निचे दिखाई गई इनफार्मेशन को फील जरूर करे:
- केटेगरी
- आप क्या सेल करना चाहते हैं
- आपका रेट
- लोकेशन
- १० पिक्चरस ऐड करने होंगे
- आपके प्रोडक्ट के बारेमे लिखना हैं
८). पोस्ट बटन पर क्लिक करते ही आपकी पोस्ट मार्केटप्लेस में Appear हो जाएगी।
Advantages:
- मार्केटप्लेस ने उसके यूनिक फीचर बहुत ही लोकप्रियता पाई हैं । उन्होंने पहले से ही ग्राहक का बड़ा रूप बना लिया हैं । हर दिन लाखो ग्राहक मार्केटप्लेस से चीजे खरीदते और बेचते हैं। इस लिए अपनी प्रोडक्ट बेचने का बेस्ट तरीका मार्केटप्लेस हैं।
- एक डिजिटल बाजार जहा पर लोग नियमित रूप से कई सारी वस्तुए खरीदते और बेचते हो।
- दूसरे सेलर की तुलना में कॉस्ट reduse करने का काम करता हैं।
- marketplace home ware, pets, fashion जैसी केटेगरी को आगे ले जाने का सबसे अच्छा मार्ग हैं।
- यह चीजों की किम्मत और उत्पादनो की तुलना जानने का योग्य रूप हैं।
- इसके जरिए वस्तुओ की किम्मत और स्टॉक का स्तर जान सकते हैं।
Disadvantages:
१). मार्केटप्लेस पर लोग अपना ज्यादा मुनाफा पाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स सेर करते हैं । परन्तु अधिक सेल की अनुमति देने के लिए आपको आपके प्रोडक्ट की किम्मत को कम करना होगा।
२). आपको मार्केटप्लेस में अलग अलग सेलर के साथ कॉम्पिटिशन करना होगा , जिसमे मुनाफा कम होने के पुरे chances हैं।
३). आपके पास मार्केटप्लेस के पेज को काबू करने का डायरेक्ट कंट्रोल नहीं होता हैं।
४). आपके पास अपने कस्टमर को हेंडल करने का डायरेक्ट कंट्रोल नहीं होता हैं, वो आपको मार्केटप्लेस के जरिए करना होगा।
५). मार्केटप्लेस के ग्राहक आपके हररोज़ के ग्राहक नहीं हैं, वो तभी चीज़ पसंद करेंगे जभी ज्यादा फायदा उसका होता होगा।
मेरा नाम निश्चय है। में इसी तरह की सोशल मीडिया(Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram) और हिंदी कहानिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “Marketplace on facebook" OR "Advantages and disadvantages of Marketplace” पर है। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो सेर करना ना भूले।
धन्यवाद।💓
Labels: facebook
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home