How to download whatsapp web apk 2021
आप सभी का inkhindii पर स्वागत है। आप सभी कोरोना प्रिडिक्शन के बिच मेहफ़ूज़ और सुरक्षित होंगे ये आशा करता हु। आज हम Whatsapp web apk download और whatsapp web scan qr code इस दो टॉपिक्स के ऊपर बात करने वाले हैं।
Whatsapp एक अनोखा और काफी जानामाना प्लेटफार्म हैं जहा पर लोग एक दुसरे से चैटिंग के माध्यम से बातचीत करते हैं। Whatsapp की पैरेंट कंपनी Facebook जिसका मालिक मार्क जुकरबर्ग है। Whatsapp web की मदद से आप status भी देख सकते है। फोटो ,वीडियो ,जोक्स ,अख़बार आदि सेर करते हैं उपरांत वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की भी सुविधा इस पर उपलब्ध हैं ।Whatsapp apk ios और android के लिए उपलब्ध है। Apple कंपनी के MacBook लैपटॉप में डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन दिया जाता हैं अथॉत कंपनी के द्वारा दिया हुआ होता हैं, एप्पल के लैपटॉप में डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती।
whatsapp का उपयोग कंप्यूटर में अलग अलग कई ढंग से किया जाता हैं।
१). Whatsapp Web
२). Whatsapp Software (For Mac).
३). Whatsapp Web Apk (For Android).
WhatsApp उपयोग करने का आसान तरीका हैं WhatsApp web apk , यह दो तरह से संभव हैं। (i) फ़ोन में प्लेस्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर के कर सकते हैं (ii) अपने लैपटॉप और कंप्यूटर का इसतमाल कर के भी किया जा सकता हैं। वैसे तो सभी लोग प्लेस्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर के ही उपयोग करते हैं परंतु दूसरा Whatsapp एक ही फ़ोन पर चलना चाहते हैं ? वो भी बिना नंबर वेरीफाई किये तो इस मार्गदर्शन के साथ जानते हैं की एक फ़ोन पर दो whatsapp कैसे चलाते हैं!
(i)WhatsApp web apk फ़ोन पर कैसे चलाये?
Whatsapp web app फ़ोन पर कैसे चलाए? बहुत सारे लोगो के मन में सवाल होता है , वो भी बिना नंबर वेरीफाई किये , उन सभी लोगो को इसके जरिये जवाब १००% मिल जाएगा। अगर आप दो अकाउंट एक ही फ़ोन से ऑपरेट करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन के
द्वारा कर सकते हैं। सबसे अच्छा फीचर यह हे की सभी मीडिया (स्टोरेज
लिमिट के आधार पर) आटोमेटिक डिलीट हो सकता है। इसके फीचर के हिसाब से यह best Whatsapp web app हैं।
१). फ़ोन पर से प्लेस्टोर ओपन कर लीजिए।
२). Whats Web Application डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में Whatsapp web apk टाइप करे, ऊपर दिए हुए Application logo की मदद से एप्लीकेशन सही हैं की नहीं यह जांच कर ले।
३). सर्च करने के बाद install बटन appear होगा उसे क्लिक करे ,अपने फ़ोन पर Whats Web Install कर लीजिये।
४). फ़ोन पर इनस्टॉल करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा जिसमे Whats Web , Story saver , Whats Cleaner तीनो ऑप्शन मिल जाएंगे जो Whats Web के मेइन फीचर हैं।
५).Whats Web शुरू करने के लिए Whats Web के आइकॉन पर क्लिक करे , Whatsapp qr code ओपन हो जाएगा।
६). एक ही फ़ोन पर दो Whatsapp ऑपरेट करने के लिए आपको दूसरे फ़ोन का Whatsapp qr code स्कैन करना होगा। qr code स्कैन करने के बाद आपका whtasapp ओपन हो जाएगा।
७). Whatsapp web apk downlaod करने के लिए यहा पर क्लिक कीजिए। ।
(ii) Whatsapp web apk लैपटॉप पर कैसे चलाए?
whatsapp web का इसतमाल कंप्यूटर में कैसे करे? whatsapp web उपयोग करने का तरीका बहुत ही असान हैं। पहले तो आप अपने कंप्यूटर को Wifi से कनेक्ट कर लीजिये , निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार फॉलो कीजिए आप का whatsapp web शुरू हो जायेगा।
१). आपके लैपटॉप में अलग अलग browser होंगे जैसे की (Microsoft Edge, Firefox ,Chrome, Internet Explorer Etc) उनमे से कोई भी ओपन कर लीजिए अगर आप एप्पल का लैपटॉप उपयोग करते हैं तो सफारी ओपन कीजिए।
- facebook account बनाने के लिए जरूर पढ़े।
२). Browser ओपन करने के बाद search bar में https://web.whatsapp.com यह URL टाइप कर लेना है।
३). बाद में आपको अपने फ़ोन पर whatsapp ओपन कर के, right side दिखने वाले तीन डॉट पर क्लिक कीजिए।
४). थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन दिखेंगे उस ऑप्शन में आपको whatsapp Web पर क्लिक करना हैं।
५). क्लिक करते ही आपके फ़ोन में whatsapp qr code scanner जनरेट हो जाएगा।
६). आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर जो qr code दिखाई दे रहा है , वो अपने फ़ोन की मदद से स्कैन करना हैं।
७). whatsapp web आपके लैपटॉप और डेस्कटॉप में ओपन हो जाएगा।
धन्यवाद। ❤️
Labels: whats app web
2 Comments:
Thanks dear✨
I seem this hilarious post is very amazing & it will be very helpful in my future for this kind of thing🥳 i wait for your new mind blowing post🤞🏻
i khedut
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home