How to create facebook account
आप सब का inkhindii पर स्वागत है। आशा है की आप सब इस कोरोना की परिस्थिति में ठीक और सुरक्षित होंगे। आज हम create facebook account और How to create a facebook page जैसे टॉपिक पर बात करने वाले है।
फेसबुक एक सोसियल नेटवर्किंग सर्विस है। फेसबुक के ओनर मार्क जुकरबर्ग हैं , यह वेबसाइट फरवरी 2004 में शुरू हुई थी , जो सोसियल सर्विस प्रोवाइड करती हैं। फेसबुक पर लोग एक दूसरे के साथ मेसेज से कनेक्ट रहते हैं और मीडिया शेयर करते हैं साथ ही फेसबुक ने नया फीचर मार्केटप्लेस लॉन्च किया हैं जहा पर लोग तरह तरह की वस्तुए खरीदते और बेचते हैं। इस गाइडलिन में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कैसे आपना facebook account को स्टेप बाय स्टेप बना सकते है।
क्या आपने कभी Facebook account बनाने के बारे में सोचा है? सायद हो सकता है कि आप उत्सुक हैं लेकिन आपने अभी तक Facebook से जुड़ने का फैसला नहीं किया हो । या हो सकता है कि आप पहले से ही इसे नियमित रूप से उपयोग करते हों, लेकिन यह जानना चाहते हैं कि आप अपने Account को Customize कैसे करे, Privacy settings को और अच्छी तरह से Configure करना चाहते हैं तो यह मार्गदर्शन आपको बिलकुल मदद करेगी।
How to create facebook account?
१). create facebook account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सेल फोन पर Facebook इंस्टॉल करना होगा। ऐसा करने के लिए, प्लेस्टोर पर जाएं, फेसबुक ढूंढें और इसे डाउनलोड करें।
- यहा पर से आप free facebook डाउनलोड कर सकते है।
२). एक बार जब आपने एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल कर लिया, तो उसे ओपन करे । होम स्क्रीन पर create facebook account पर क्लिक करें।
३). आपना First name और Last name लिखिए।
४). दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, Next पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े 👉Whatsapp Web
५). अपनी जन्म की तारीख सेलेक्ट लिखिए।
६). Verification के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखिए।
७). अपना Gender सेलेक्ट कीजिए ।
८). अपना पासवर्ड लिखिए।
९). अंत में, Sign Up पर क्लिक करें। यदि आपके पासवर्ड में कोई समस्या है, तो सिस्टम आपको वापस बदलने के लिए कहेगा।
१०). आप सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद फेसबुक के होम स्क्रीन पर पहोच जाएंगे।
How to create a facebook page?
फेसबुक पेज का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, लेकिन facebook page का उपयोग कोई बड़े लोग और Artist के संपर्क में आने के लिए किया जाता हैं , अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बढ़ावा देने के लिए या किसी ऐसे विषय के आसपास एक community बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। अपना खुद का फेसबुक पेज बनाने के लिए, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
१). facebook page बनाने के लिए इस address को www.facebook.com/pages/create/ को अपने फ़ोन पर ओपन कर लीजिए।
२). उस पेज का प्रकार चुनें जिसे आप बनाना चाहते हैं। facebook की कुल Seven categories हैं: Local place or business, Company, Organization or institution, Brand or product, Artist, Entertainment and cause or community, Music group or public figure यह सब फेसबुक की categories है। अगर आपकी category इन प्रकारों मे से नहीं है , लेकिन चिंता न करें आप वह चुनिए जिसे आप सबसे अधिक पसंद करते हो।
३). अपने पेज का नाम चुनें। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि पेज का नाम ऐसा रखे की दुसरो को ढूंढने में आसानी हो।
४). Profile picture और Cover photo पसंद कीजिए । दोनों पिक्चर को अच्छी दिखने के लिए, प्रोफ़ाइल फ़ोटो के लिए 180 x 180 पिक्सेल और कवर छवि के लिए 851 x 315 पिक्सेल का रखे। बाद में आप इस ऑप्शन पर वापस आकर इसे बदल सकते हैं।
५). क्या आप अन्य यूजर को automatic reply देना चाहते है या नहीं वह चुने।
६). अपने पेज की जानकारी अपनी माहिती लिख कर पूरी करें।
७). आपका facebook page पूरी तरह से तैयार हैं।
Privacy उन मुद्दों में से एक है जो फेसबुक उपयोगकर्ताओं को सबसे अधिक चिंतित करती है, इसलिए इसे शुरू से ही सही तरीके से करना महत्वपूर्ण है। फेसबुक पर आपको अपनी प्रोफाइल में जा कर तीन डॉट पर क्लिक करना हैं , उसके बाद View Privacy Shortcuts पर क्लिक करना हैं। See More Privacy Options में जा कर आप आपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी को बढ़ा सकते है। निचे दिखाए गए privacy settings के स्टेपस दिखाए गए हैं।
१). आपकी पोस्ट कौन देख सकता है: डिफ़ॉल्ट रूप से, केवल आपके मित्र ही देख सकते हैं कि आप क्या पोस्ट करते हैं। लेकिन आप अपने पोस्ट को Public भी कर सकते हैं, ताकि केवल दोस्तों के अलावा सभी लोग आपकी Post को देख पाए।
२). अपने Facebook account को कैसे सुरक्षित रखें: अगर
आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को access करता हैं तो फेसबुक
आपको नोटिफाई करे की नहीं इस privacy की बात की गई हैं।
ऊपर दिए गए सभी Privacy Options आप अपनी मर्जी से बदल सकते हैं
मेरा नाम निश्चय है। में इसी तरह की सोशल मीडिया(Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram) और हिंदी कहानिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “create facebook account OR How to create a facebook page” पर है।
Labels: facebook
2 Comments:
Thanks brother✨ some information i didn't seen but now i have full basic knowledge of Facebook which are you mention in this artical🙏🏻
This is very helpful for me; so i will daily read your artlicle brother🙌🏻
Good job bro👍🏻💫
Hi sir,
I have seen your post to get you a new website and transfer this website to that new one. But I deleted that request by mistake. I can make you a new website with nearly free hosting service and lifetime free business mail id. Or if you want only website design I can do that. Please check my new website cluelessnidget.com to get an idea of my website design. Please contact me in cluelessnidget@gmail.com if you want the website to be designed. I will charge very less fee as per your requirement.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home