body { background:#aba; margin:0; padding:20px 10px; text-align:center; font:x-small/1.5em "Trebuchet MS",Verdana,Arial,Sans-serif; color:#333; font-size/* */:/**/small; font-size: /**/small; } /* Page Structure ----------------------------------------------- */ /* The images which help create rounded corners depend on the following widths and measurements. If you want to change these measurements, the images will also need to change. */ @media all { #content { width:740px; margin:0 auto; text-align:left; } #main { width:485px; float:left; background:#fff url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_main_bot.gif") no-repeat left bottom; margin:15px 0 0; padding:0 0 10px; color:#000; font-size:97%; line-height:1.5em; } #main2 { float:left; width:100%; background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_main_top.gif") no-repeat left top; padding:10px 0 0; } #main3 { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/rails_main.gif") repeat-y; padding:0; } #sidebar { width:240px; float:right; margin:15px 0 0; font-size:97%; line-height:1.5em; } } @media handheld { #content { width:90%; } #main { width:100%; float:none; background:#fff; } #main2 { float:none; background:none; } #main3 { background:none; padding:0; } #sidebar { width:100%; float:none; } } /* Links ----------------------------------------------- */ a:link { color:#258; } a:visited { color:#666; } a:hover { color:#c63; } a img { border-width:0; } /* Blog Header ----------------------------------------------- */ @media all { #header { background:#456 url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_cap_top.gif") no-repeat left top; margin:0 0 0; padding:8px 0 0; color:#fff; } #header div { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_cap_bot.gif") no-repeat left bottom; padding:0 15px 8px; } } @media handheld { #header { background:#456; } #header div { background:none; } } #blog-title { margin:0; padding:10px 30px 5px; font-size:200%; line-height:1.2em; } #blog-title a { text-decoration:none; color:#fff; } #description { margin:0; padding:5px 30px 10px; font-size:94%; line-height:1.5em; } /* Posts ----------------------------------------------- */ .date-header { margin:0 28px 0 43px; font-size:85%; line-height:2em; text-transform:uppercase; letter-spacing:.2em; color:#357; } .post { margin:.3em 0 25px; padding:0 13px; border:1px dotted #bbb; border-width:1px 0; } .post-title { margin:0; font-size:135%; line-height:1.5em; background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_arrow.gif") no-repeat 10px .5em; display:block; border:1px dotted #bbb; border-width:0 1px 1px; padding:2px 14px 2px 29px; color:#333; } a.title-link, .post-title strong { text-decoration:none; display:block; } a.title-link:hover { background-color:#ded; color:#000; } .post-body { border:1px dotted #bbb; border-width:0 1px 1px; border-bottom-color:#fff; padding:10px 14px 1px 29px; } html>body .post-body { border-bottom-width:0; } .post p { margin:0 0 .75em; } p.post-footer { background:#ded; margin:0; padding:2px 14px 2px 29px; border:1px dotted #bbb; border-width:1px; border-bottom:1px solid #eee; font-size:100%; line-height:1.5em; color:#666; text-align:right; } html>body p.post-footer { border-bottom-color:transparent; } p.post-footer em { display:block; float:left; text-align:left; font-style:normal; } a.comment-link { /* IE5.0/Win doesn't apply padding to inline elements, so we hide these two declarations from it */ background/* */:/**/url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_comment.gif") no-repeat 0 45%; padding-left:14px; } html>body a.comment-link { /* Respecified, for IE5/Mac's benefit */ background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_comment.gif") no-repeat 0 45%; padding-left:14px; } .post img { margin:0 0 5px 0; padding:4px; border:1px solid #ccc; } blockquote { margin:.75em 0; border:1px dotted #ccc; border-width:1px 0; padding:5px 15px; color:#666; } .post blockquote p { margin:.5em 0; } /* Comments ----------------------------------------------- */ #comments { margin:-25px 13px 0; border:1px dotted #ccc; border-width:0 1px 1px; padding:20px 0 15px 0; } #comments h4 { margin:0 0 10px; padding:0 14px 2px 29px; border-bottom:1px dotted #ccc; font-size:120%; line-height:1.4em; color:#333; } #comments-block { margin:0 15px 0 9px; } .comment-data { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_comment.gif") no-repeat 2px .3em; margin:.5em 0; padding:0 0 0 20px; color:#666; } .comment-poster { font-weight:bold; } .comment-body { margin:0 0 1.25em; padding:0 0 0 20px; } .comment-body p { margin:0 0 .5em; } .comment-timestamp { margin:0 0 .5em; padding:0 0 .75em 20px; color:#666; } .comment-timestamp a:link { color:#666; } .deleted-comment { font-style:italic; color:gray; } .paging-control-container { float: right; margin: 0px 6px 0px 0px; font-size: 80%; } .unneeded-paging-control { visibility: hidden; } /* Profile ----------------------------------------------- */ @media all { #profile-container { background:#cdc url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_prof_bot.gif") no-repeat left bottom; margin:0 0 15px; padding:0 0 10px; color:#345; } #profile-container h2 { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_prof_top.gif") no-repeat left top; padding:10px 15px .2em; margin:0; border-width:0; font-size:115%; line-height:1.5em; color:#234; } } @media handheld { #profile-container { background:#cdc; } #profile-container h2 { background:none; } } .profile-datablock { margin:0 15px .5em; border-top:1px dotted #aba; padding-top:8px; } .profile-img {display:inline;} .profile-img img { float:left; margin:0 10px 5px 0; border:4px solid #fff; } .profile-data strong { display:block; } #profile-container p { margin:0 15px .5em; } #profile-container .profile-textblock { clear:left; } #profile-container a { color:#258; } .profile-link a { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_profile.gif") no-repeat 0 .1em; padding-left:15px; font-weight:bold; } ul.profile-datablock { list-style-type:none; } /* Sidebar Boxes ----------------------------------------------- */ @media all { .box { background:#fff url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_side_top.gif") no-repeat left top; margin:0 0 15px; padding:10px 0 0; color:#666; } .box2 { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_side_bot.gif") no-repeat left bottom; padding:0 13px 8px; } } @media handheld { .box { background:#fff; } .box2 { background:none; } } .sidebar-title { margin:0; padding:0 0 .2em; border-bottom:1px dotted #9b9; font-size:115%; line-height:1.5em; color:#333; } .box ul { margin:.5em 0 1.25em; padding:0 0px; list-style:none; } .box ul li { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/icon_arrow_sm.gif") no-repeat 2px .25em; margin:0; padding:0 0 3px 16px; margin-bottom:3px; border-bottom:1px dotted #eee; line-height:1.4em; } .box p { margin:0 0 .6em; } /* Footer ----------------------------------------------- */ #footer { clear:both; margin:0; padding:15px 0 0; } @media all { #footer div { background:#456 url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_cap_top.gif") no-repeat left top; padding:8px 0 0; color:#fff; } #footer div div { background:url("https://resources.blogblog.com/blogblog/data/rounders/corners_cap_bot.gif") no-repeat left bottom; padding:0 15px 8px; } } @media handheld { #footer div { background:#456; } #footer div div { background:none; } } #footer hr {display:none;} #footer p {margin:0;} #footer a {color:#fff;} /* Feeds ----------------------------------------------- */ #blogfeeds { } #postfeeds { padding:0 15px 0; }

Thursday 31 December 2020

How to create facebook account

आप सब का  inkhindii पर स्वागत है। आशा है की आप सब इस कोरोना की परिस्थिति में ठीक और सुरक्षित होंगे। आज हम  create facebook account और How to create a  facebook page जैसे टॉपिक पर बात करने वाले है।

 

फेसबुक एक सोसियल नेटवर्किंग सर्विस है। फेसबुक के ओनर मार्क जुकरबर्ग हैं , यह  वेबसाइट फरवरी 2004 में शुरू हुई थी , जो सोसियल सर्विस प्रोवाइड करती हैं। फेसबुक पर लोग एक दूसरे के साथ मेसेज से कनेक्ट रहते हैं और मीडिया शेयर करते हैं साथ ही फेसबुक ने नया फीचर मार्केटप्लेस लॉन्च किया हैं जहा पर लोग तरह तरह की वस्तुए खरीदते और बेचते हैं। इस गाइडलिन में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कैसे आपना facebook account को स्टेप बाय स्टेप बना सकते है। 


क्या आपने कभी Facebook account बनाने के बारे में सोचा है? सायद हो सकता है कि आप उत्सुक हैं लेकिन आपने अभी तक Facebook  से जुड़ने का फैसला नहीं किया हो । या हो सकता है कि आप पहले से ही इसे नियमित रूप से उपयोग करते हों, लेकिन यह जानना चाहते हैं कि आप अपने Account को Customize कैसे करे, Privacy settings को और अच्छी तरह से Configure करना चाहते हैं तो यह मार्गदर्शन आपको बिलकुल मदद करेगी।




How to create facebook account? 

१). create facebook account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सेल फोन पर Facebook  इंस्टॉल करना होगा। ऐसा करने के लिए, प्लेस्टोर पर जाएं, फेसबुक  ढूंढें और इसे डाउनलोड करें। 


  • यहा पर से आप free facebook डाउनलोड कर सकते है। 

 
२). एक बार जब आपने एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल कर लिया, तो उसे ओपन करे । होम स्क्रीन पर create facebook account पर क्लिक करें।



३). आपना First name  और Last name  लिखिए।

४).  दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, Next पर  क्लिक करें।

 

 इसे भी पढ़े 👉Whatsapp Web


५). अपनी जन्म की तारीख सेलेक्ट लिखिए। 


६). Verification के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखिए।


 


७). अपना Gender सेलेक्ट कीजिए ।


८). अपना पासवर्ड लिखिए।  


९). अंत में, Sign Up पर क्लिक करें। यदि आपके पासवर्ड में कोई समस्या है, तो सिस्टम आपको वापस बदलने के लिए कहेगा।

१०). आप सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद फेसबुक के होम स्क्रीन पर पहोच जाएंगे
। 

 

How to create a facebook page?


फेसबुक पेज का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, लेकिन facebook page का उपयोग कोई बड़े लोग और Artist के संपर्क में आने के लिए किया जाता हैं , अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बढ़ावा देने के लिए या किसी ऐसे विषय के आसपास एक community बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। अपना खुद का फेसबुक पेज बनाने के लिए, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।


१). facebook page बनाने के लिए इस address को  www.facebook.com/pages/create/ को अपने फ़ोन पर ओपन कर लीजिए।


२). उस पेज  का प्रकार चुनें जिसे आप बनाना चाहते हैं। facebook की कुल Seven categories  हैं: Local place or business, Company, Organization or institution, Brand or product, Artist,
Entertainment and cause or community, Music group or public figure यह सब फेसबुक की categories हैअगर आपकी category इन प्रकारों मे से  नहीं है , लेकिन चिंता न करें  आप वह चुनिए जिसे आप  सबसे अधिक पसंद करते हो।   


३). अपने पेज का नाम चुनें। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि पेज का नाम ऐसा रखे की दुसरो को ढूंढने में आसानी हो।


४). Profile picture और Cover photo  पसंद कीजिए । दोनों पिक्चर को अच्छी  दिखने के लिए,  प्रोफ़ाइल फ़ोटो के लिए 180 x 180 पिक्सेल और कवर छवि के लिए 851 x 315 पिक्सेल का रखे। बाद में आप इस ऑप्शन  पर वापस आकर इसे बदल सकते हैं।


५). क्या आप अन्य यूजर को  automatic reply देना चाहते है या नहीं वह चुने।


६). अपने पेज की जानकारी अपनी माहिती लिख कर पूरी करें।


७). आपका facebook page पूरी तरह से तैयार हैं।     


Edit Your Privacy Options:

Privacy  उन मुद्दों में से एक है जो फेसबुक उपयोगकर्ताओं को सबसे अधिक चिंतित करती है, इसलिए इसे शुरू से ही सही तरीके से करना महत्वपूर्ण है। फेसबुक पर आपको अपनी प्रोफाइल में जा कर तीन डॉट पर क्लिक करना हैं , उसके बाद View Privacy Shortcuts पर क्लिक करना हैं। See More Privacy Options में जा कर आप आपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी को बढ़ा सकते है। निचे दिखाए गए privacy settings के स्टेपस दिखाए गए हैं 

१). आपकी पोस्ट कौन देख सकता है:   डिफ़ॉल्ट रूप से, केवल आपके मित्र ही देख सकते हैं कि आप क्या पोस्ट करते हैं। लेकिन आप अपने पोस्ट को Public  भी कर सकते हैं, ताकि केवल दोस्तों के अलावा सभी लोग आपकी Post को देख पाए। 

२). अपने Facebook account को कैसे सुरक्षित रखें: अगर आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को access करता हैं तो फेसबुक आपको नोटिफाई करे की नहीं  इस privacy की बात की गई  हैं।

३). प्रोफाइल को कौन Find कर सकता है: इसमें सभी permissions की बात की गई हैं।  कौन आपको Friend Request भेज सकता हैं ये आप खुद इस ऑप्शन के जरिए decide कर सकते हो। कौन कौन आपका फ़ोन नंबर या ईमेल देख सकता हैं यह privacy आप इस ऑप्शन मे से  कर सकते हो। 

 ४). फेसबुक पर advertisement: इस Privacy Setting में advertisement की बात की गई हैं। आप अपनी अनुमती से अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर advertisement दिखा सकते हैं जो की फेसबुक का अनोखा फीचर हैं।

                   ऊपर दिए गए सभी Privacy Options आप अपनी मर्जी से बदल सकते हैं


मेरा नाम निश्चय है। में इसी तरह की सोशल मीडिया(Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram)  और हिंदी कहानिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल create facebook account  OR How to create a  facebook page पर है

धन्यवाद।🧡

Labels:

Tuesday 29 December 2020

How to download whatsapp web apk 2021

आप सभी का inkhindii पर स्वागत है। आप सभी कोरोना प्रिडिक्शन के बिच मेहफ़ूज़ और सुरक्षित होंगे ये आशा करता हु।  आज हम Whatsapp web apk download और whatsapp web scan qr code इस दो टॉपिक्स के ऊपर बात करने वाले हैं।
 

Whatsapp एक अनोखा और काफी जानामाना प्लेटफार्म हैं जहा पर लोग एक दुसरे से चैटिंग के माध्यम से बातचीत करते हैं। Whatsapp की पैरेंट कंपनी Facebook जिसका मालिक मार्क जुकरबर्ग है।  Whatsapp web की मदद से आप status भी देख सकते है। फोटो ,वीडियो ,जोक्स ,अख़बार आदि सेर करते हैं उपरांत वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की भी सुविधा  इस  पर उपलब्ध हैं ।Whatsapp apk ios और  android के लिए उपलब्ध  है। Apple कंपनी के MacBook लैपटॉप में डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन दिया जाता हैं  अथॉत  कंपनी के द्वारा दिया हुआ होता हैं, एप्पल के लैपटॉप में डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती।

whatsapp का उपयोग कंप्यूटर में अलग अलग कई ढंग से किया जाता हैं।
१). Whatsapp Web
२). Whatsapp Software (For Mac).
३). Whatsapp Web Apk (For Android). 


WhatsApp उपयोग करने का आसान तरीका हैं WhatsApp web apk , यह दो तरह से संभव हैं।  (i) फ़ोन में  प्लेस्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर के कर सकते हैं  (ii) अपने लैपटॉप और कंप्यूटर का इसतमाल कर के भी किया जा सकता हैं। वैसे तो सभी लोग प्लेस्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर के ही उपयोग करते हैं परंतु दूसरा Whatsapp एक ही फ़ोन पर चलना चाहते हैं ? वो भी  बिना नंबर वेरीफाई किये तो इस मार्गदर्शन के साथ जानते हैं की एक फ़ोन पर दो whatsapp कैसे चलाते हैं!    

(i)WhatsApp web apk फ़ोन पर कैसे चलाये?

Whatsapp web app फ़ोन पर कैसे चलाए? बहुत सारे लोगो के मन में सवाल होता है ,   वो भी बिना  नंबर वेरीफाई किये , उन सभी लोगो को इसके  जरिये जवाब १००% मिल जाएगा। अगर आप दो अकाउंट एक ही फ़ोन से ऑपरेट करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं। सबसे अच्छा फीचर यह हे की सभी मीडिया (स्टोरेज लिमिट के आधार पर) आटोमेटिक डिलीट हो सकता है। इसके फीचर के हिसाब से यह best Whatsapp web app हैं। 

१). फ़ोन पर से प्लेस्टोर ओपन कर लीजिए।

२). Whats Web Application डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में  Whatsapp web apk टाइप करे, ऊपर दिए हुए  Application logo की मदद से एप्लीकेशन सही हैं की नहीं यह  जांच कर ले।

३). सर्च करने के बाद install बटन appear होगा उसे क्लिक करे ,अपने फ़ोन पर Whats Web Install कर लीजिये। 

४). फ़ोन पर इनस्टॉल करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा जिसमे  Whats Web , Story saver , Whats Cleaner तीनो ऑप्शन मिल जाएंगे जो Whats Web के मेइन फीचर हैं। 

५).Whats Web शुरू करने के लिए  Whats Web के आइकॉन पर क्लिक करे , Whatsapp qr code  ओपन हो जाएगा। 
 

६). एक ही फ़ोन पर दो Whatsapp  ऑपरेट करने के लिए आपको दूसरे फ़ोन का Whatsapp qr code स्कैन करना होगा।  qr code  स्कैन करने के बाद आपका whtasapp ओपन हो जाएगा।

७).  Whatsapp web apk  downlaod  करने के लिए यहा पर क्लिक कीजिए। ।


(ii) Whatsapp web apk लैपटॉप पर कैसे चलाए?

whatsapp web का इसतमाल  कंप्यूटर में कैसे करे? whatsapp web उपयोग करने का तरीका बहुत ही असान हैं। पहले तो आप अपने कंप्यूटर को  Wifi से कनेक्ट कर लीजिये ,  निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार फॉलो कीजिए  आप का whatsapp web शुरू हो जायेगा। 

 

१). आपके लैपटॉप में अलग अलग browser होंगे जैसे की (Microsoft Edge, Firefox ,Chrome, Internet Explorer Etc) उनमे से कोई भी ओपन कर लीजिए  अगर आप एप्पल का लैपटॉप उपयोग करते हैं तो सफारी ओपन कीजिए

२). Browser ओपन करने के बाद search bar में https://web.whatsapp.com यह URL टाइप कर लेना है। 

३). बाद में आपको अपने फ़ोन पर whatsapp ओपन कर के, right side दिखने वाले तीन डॉट पर क्लिक कीजिए।

४). थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन दिखेंगे उस ऑप्शन में  आपको whatsapp Web पर क्लिक करना हैं।

५). क्लिक करते ही आपके फ़ोन में whatsapp qr code scanner जनरेट हो जाएगा। 

६).  आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर जो qr code दिखाई दे रहा है , वो अपने फ़ोन की मदद से स्कैन करना हैं। 

 ७). whatsapp web आपके  लैपटॉप और डेस्कटॉप में ओपन हो जाएगा।

 

धन्यवाद। ❤️





Labels: