रक्षाबंधन पर निबंध | Raksha Bandhan Essay in Hindi
रक्षाबंधन पर निबंध | Raksha Bandhan Essay in Hindi
प्रस्तावना
रक्षाबंधन पर निबंध | Raksha Bandhan Essay in Hindi : हमारे देश मैं विभिन्न त्यौहार मनाये जाते है , जैसे की दीपावली , दशेरा ,होली उनसब मै रक्षाबंधन भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार हिन्दू धर्म के लोग श्रद्धापूर्वक से मानते है , रक्षाबंधन प्राचीन काल से ही मनाया जाता है । इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है।
रक्षाबंधन भाई बहन के बिच प्रेम का प्रतिक है। इस त्यौहार को सभी लोग खुसीसे मनाते है। हमारे यहाँ एक ऐसा त्यौहार है जिसमे भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन एक धागा ही नहीं बल्कि विश्वास एवं कर्त्तव्य का प्रतिक है जैसे की हम सभी लोग जानते है। यह त्यौहार बस एक वचन तक सिमित नहीं है बल्कि भाई अपनी बहन की हर ख़ुशी का ख्याल रखता है।रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार में बहोत रौनक रहती है। आज के समय में बाजार में रंगबेरंगी राखियो से बाजारकी रौनक और बढ़ जाती है। लोग तरह-तरह की राखियो को खरीदते है और भाई अपनी बहन के लिए उपहार भी लेते है।
to Read full essay... raksha bandhan par nibandh
रक्षाबंधन का अर्थ :
रक्षाबंधन का अर्थ ‘रक्षा करने वाला ‘ अर्थात बहन के द्वारा भाई को बाँधा गया धागा ” रक्षा-सूत्र ” है , भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देता है। इस दिन बहने अपने भाइयो को सूत की राखी बांध कर अपने जीवन की रक्षा का उत्ततरदायित्व उन पर सोंपती है।
To get more information.. raksha bandhan par nibandh
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home